सीधी
सीधी शहर के प्रतिष्ठित किराना व्यवसाई भैयालाल गुप्ताका 17 वर्षीय पुत्र जतिन केसरवानी आज शाम 5 बजे से अचानक लापता हो गया। जहां परिजनों के द्वारा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक लापता हुए व्यापारी पुत्र की स्कूटी गऊघाट सोन नदी के किनारे बरामद की गई है। वहीं इस मामले के सामने आने के उपरांत सोन नदी पुल के पार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी का पता चलते ही जिले भर की भारी पुलिस टीम लापता युवक की खोजबीन में इस वक्त रात के 12:00 बजे सोन नदी पुल पर पहुंच चुकी है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किसी बात से नाबालिक नाराज होकर घर से निकला था। खबर लिखे जाने तक सोन नदी में व्यापारी पुत्र की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है लेकिन हाल फिलहाल उसे कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि सोन नदी के पानी में डूबने की आशंका को लेकर भी उसकी तलाश के प्रयास किए जाएंगे।