आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
सीधी। स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका सीधी के बेहतर प्रदर्शन करते हुए संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भोपाल में आयोजित “स्वच्छता प्रेरणा कार्यशाला” अंतर्गत स्वच्छता की बुनियाद कार्यक्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नगरीय आवास एवं विकास विभाग के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कमला कोल को एफएसटीपी प्रबंधन में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदाय किया गया है।
ज्ञात हो कि रीवा संभाग में सीधी नगर पालिका द्वारा सर्वप्रथम फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट(एफएसटीपी) का निर्माण किया गया एवं सुचारू रूप से संचालित है। प्लांट में निकाय क्षेत्रान्तर्गत उत्पन्न होने वाले मल को निकाय के मैला टैंकर के माध्यम से सुचारू रूप से परिवहन कर प्लांट में निर्धारित (Drying Sludge Treatment Bed) विधि से उपचारित कर साफ जल एवं खाद में परिवर्तित किया जाता है जिसका उपयोग निकाय द्वारा पार्को एवं सड़क धुलाई में किया जाता है ।
नगर पालिका अधिकारी कमला कोल ने कहा कि यह सम्मान पूरे नगर का सम्मान है और नगर के प्रत्येक नागरिक ने इस सम्मान को लेकर अपना योगदान दिया है। स्वच्छ सीधी स्वास्थ्य सीधी बनाने का जो संकल्प लिया गया है उसे सभी मिलकर साकार भी कर रहे है।