नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम देवगवां से लापता 13 वर्षीय बालक का शव लगभग 60 घण्टे बाद सन्दिग्ध परिस्थितियों में ग्राम कन्नाबहरा के करींब तालाब मे मिला है। बताया जाता है कि मृतक राहुल पिता लैलु बैगा गुरुवार की शाम 5:00 बजे से लापता हो गया था, देर रात तक वापस नही आने पर परिजनों ने सुबह गांव के क़ई सगे सम्बन्धियों एवं मित्रों से जानकारी ली, बावजूद इसके राहुल का कुछ पता नही चला, जिसके बाद शनिवार को इस मामले की शिकायत घुनघुटी चौकी में की गई। घुनघुटी चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का प्रकरण कायम किया था। आज उसी लापता बालक का शव तालाब में मिलने की जानकारी पुलिस चौकी घुनघुटी को मिली, जहां पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकालकर पाली स्थित शासकीय अस्पताल में शव के पीएम हेतु ले जाया गया है। बताया गया कि पीएम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।