सीधी में बाईं पास रोड बनने के बाद ,और शहर के अंदर रोड़ निर्माण हो जाने से जहां एक ओर जनता की परेशानियां कम हुई थी ,किन्तु दिलीप बिल्डिकन कंपनी के ढुल मुल रवैये से अब जनता परेशान होने लगी है ।
विगत दिनों ऐसी ही समस्याओं को लेकर शिव सैनिकों द्वारा टोल प्लाजा का घेराव किया गया था ।जिसमे काफी बवाल मचा ।
पड़रा से ब्यौहारी लिंक रोड जो बाय पास से कटकर मझौली ब्यौहारी रोड़ में मिलती है पर दोनों तरफ बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गयी है ।
गढ्ढे इतने बड़े हैं कि ट्रक के पहिए उसमे समा जाय।छोटे वाहन तो जा ही नही पाते ।लेकिन इस तरफ सड़क निर्माता कंपनी का ध्यान ही नही है ।कंपनी को तो बस टोल वसूलने से मतलब है ।
उक्त लिंक रोड का निर्माण जल्दी कराने से जनता का भला होगा । इस पर स्वयं मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर जल्दी ही निर्माण प्रारम्भ करना चाहिए ।
अगस्त माह में नेशनल फ्रंटियर ने सीधी से टिकरी मार्ग के सम्बंध खबर दी थी ।जिसके कारण उक्त मार्ग का पिचिंग का कार्य शुरू तो हुआ किन्तु पिचिंग के कार्य मे भी गुणवत्ता से कार्य नही किया जा रहा । कुछ ही दिन पहले की गई पिचिंग उखड़ने लगी है और कही कहीं तो उखड़ चुकी है ,क्योंकि उक्त मार्ग का निर्माण 4वर्ष पूर्व इसी कंपनी ने किया था इसे ही पिचिंग का कार्य दिया गया है।
नेशनल फ्रंटियर की खबर का हुआ असर ,सीधी टिकरी मार्ग का देर से सही लेकिन शुरू हुआ पैचिंग का कार्य ,