नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत पिता और पुत्री के हत्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। चंदिया के गढ़ी मोहल्ले में हुए इस वारदात में शनिवार रविवार की दरमियानी रात हत्या की आशंका जताई गई। जिसमें पिता पुत्री को मौत के घाट उतार दिया गया, मृतिका विवाहित थी, जिसकी दो पुत्रीयां भी साथ में थीं, हालांकि वे जीवित बताई जा रही हैं। वहीं मृतिका का पति दिल्ली में रहता है। सूत्रों की माने तो आधी रात में पिता-पुत्री के उसके घर पर ही हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस हादसे में मृतक सुशीला सोनी का चेहरा लहूलुहान है, माना जा रहा है कि सर पर भारी चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। वहीं पिता रामसहारे सोनी उर्फ चुन्नू सोनी को भी मौत के घाट उतार दिया गया। कुछ माह पूर्व हत्या में अपनी जान गंवा बैठे मृतक चुन्नू सोनी का परिवार जिसमें पत्नी, बेटा एवं साली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जहां उनकी मौत के बाद परिवार में सिर्फ पिता चुन्नू सोनी, पुत्री सुशीला सोनी एवं सुशीला की दो मासूम पुत्री थीं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अज्ञात हत्यारों द्वारा पिता पुत्री की हत्या कर दी गई। चंदिया पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही घटना के बारे में जानकारी सामने आएगी, की मौत के पीछे की क्या वजह रही है। वहीं अज्ञात आरोपियों का भी पता चल सकेगा।