विकाश शुक्ला/उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत नगर में हुए दोहरे हत्या कांड मामले की मिस्ट्री से पर्दा उठ गया। पिता और पुत्री की हत्या करने वाले दो आरोपी को उमरिया पुलिस ने गिरफ़्तार कर मामले का आज खुलासा किया। विदित हो कि बीते शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी करने का दावा किया था, साथ ही आरोपियों की सूचना देने वाले को तीस हजार रुपये पुरुष्कार की घोषणा की थी। हालांकि दोहरे मर्डर की मिस्ट्री सुलझाने के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया था, और साइबर सेल के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे थे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पश्चात आरोपियों को कटनी बायपास से गिरफ़्तार किया गया है।
शंका के कारण की गई हत्या :
दोहरे हत्यकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज एडीजी(पी) डी सी सागर की उपस्थिति में प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई, की चंदिया पिता – पुत्री के हत्याकांड का आरोपी मृतक सुसीला सोनी का पति छोटू पिता स्व बसंत सोनी उम्र 28 वर्ष एवं बड़ा भाई जगवीर पिता स्व बसंत सोनू उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी अलीगढ़ को कटनी बायपास से मुखबिरों की सूचना के बाद घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूंछतांछ में आरोपी ने बताया की उसकी पत्नी (मृतिका सुशीला सोनी) किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी, वहीं उसे छोड़कर उसी व्यक्ति से शादी करना चाहती थी, इसी बात से रंजिश के कारण मृतिका सुशीला सोनी का पति छोटू सोनी अपने सगे बड़े भाई जगवीर सोनी के साथ मिलकर पत्नी सुशीला सोनी और ससुर राम सहारे सोनी की हत्या कर फरार हो गए थे।
मासूम पुत्र के कथन से हिरासत में आरोपी :
दोहरे हत्या कांड में सबंधों का बड़ा ही चक्रव्यूह दिखा, जिसमें पति अपने बड़े भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी और बूढ़े ससुर को रॉड से मारकर लहूलुहान कर उसे मौत के घाट उतार दिया, वहीं इस पूरे मारपीट के वारदात को मासूम बालक के लव्हजों से पुलिस को शंका की कड़ी मिली, कि दोहरे हत्याकांड के वारदात को छोटू सोनी और एक अन्य आरोपी ने अंजाम दिया है। मर्डर के गुत्थी को सुलझाने पुलिस द्वारा मृतिका के मासूम पुत्र से पुलिस ने रात में हुए मार-पीट के मामले को जाना, शंका के बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर मर्डर के मिस्ट्री से पर्दा उठाया, जिसमें दो सगे भाई द्वारा मिलकर उसी आरोपी छोटे भाई के पत्नी और ससुर की हत्या कर दी गई।
बाल कल्याण समिति के सहारे मासूम :
विदित हो कि चंदिया स्थित गढ़ी के पास मौजूद राम सहारे सोनी के मकान में 3 अक्टूबर रविवार की दरमियानी रात दो जघन्य हत्या की गई थी, जिसमें आरोपी ने दो मासूमों को बख्स दिया था, जिनके कारण ही हत्या के आरोपियों का सुराग मिला था। मृतिका अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने पिता के यहां कई वर्षों से रह रही थी। बताया गया कि लेकिन अब दो मासूमों की माँ और उसके नाना की मौत के बाद, मासूमो की सुरक्षा एवं परवरिश पर चिंता जताते हुए, बताया कि मृतिका के दोनो नाबालिक मासूमों के पालन पोषण के लिए बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा रही है।