शारदेय नवरात्रि के त्रितीय दिवस में हिंदू परंपरा और मान्यता के अनुसार एवम संगठन के आग्रह पर पूरे जिले में शस्त्र-पूजन का कार्यक्रम हो रहा है।
इसी परिपाटी के द्वितीय चरण में नवरात्रि के तृतीय दिवस को शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना वाहिनी ने नई गल्ला मंडी के सामने अमहा में एवम जमोडी थाना इकाई ने बटौली मंदिर में आयोजित किया।
अमहा का शस्त्र पूजन का कार्यक्रम वीरांगना वाहिनी की सह प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह के नेतृत्व में एवम बटौली मंदिर का कार्यक्रम जमोड़ी थाना इकाई के मंत्री अजीत सिंह परिहार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हिंदू समाज से आह्वाहन किया गया की प्रत्येक हिंदू घर, हिंदू परिवार अपने घरों में खुद की सुरक्षा, परिवार की सुरक्षा एवम समाज की सुरक्षा हेतु शस्त्र जरूर रखें, एवम नवरात्रि में पूरे परिवार सहित अपने घरों में शस्त्र पूजन जरूर करे, अपने बच्चो से भी करवाएं और उनको अपनी धार्मिक पौराणिक मान्यताओं के बारे में व भविष्य में आने वाली चुनौतियों से खुद को सुरक्षित कैसे रखेंगे इससे भी अवगत जरूर कराएं।
उक्त दोनो कार्यक्रमों में प्रांत संयोजक युवा वाहिनी सुमित जायसवाल, प्रांत संयोजिका वीरांगना वाहिनी वर्षा गौतम, जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी, विधि प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पूनम सिंह, कंचन केसरी, शशिप्रभा गुप्ता, सरला द्विवेदी, प्रिय केसरी, दीपाली पांडेय, जमोड़ी थाना इकाई के महामंत्री आशीष जायसवाल, मंत्री लवकुश प्रधान, मंत्री अजीत सिंह, कोतवाली सीधी इकाई के मंत्री बलदेव वर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक एवम मातृशक्तियां उपस्थित थी।