(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। रविवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत पुलिस ने रेत का परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया है। बताया गया कि बग़ैर नम्बर के ट्रैक्टर खेरवा बड़ेरी से रेत ट्राली में लोड कर उमरिया की ओर आ रहे थे, उक्त रेत चोरी की थी, जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्यवाही के दौरान जप्त करते हुए, वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। उक्त तीन ट्रैक्टर में दो नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जिसका चेचिस क्रमांक EZJSG759371SM एवं चेचिस नं. EZISG759371SM एवं एक ट्रैक्टर नीले रंग का पावर ट्रेक ट्रेक्टर चेचिस नं. T053489095CJ को जप्त किया गया। जप्तशुदा मशरूका तक़रीबन 17 लाख 55 हजार रूपये का है, वहीं चालकों और वाहन स्वामियों सुनील कोल पिता भल्लू कोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेवई, विपिन सिंह बघेल निवासी बड़ेरी, राजू कोल पिता पूरनलाल कोल उम्र 28 साल निवासी छोटी सेवई, वाजिद अली पिता मोहम्मद अली निवासी वार्ड नम्बर 03 रमपुरी, बालकिसन सिंह पिता श्रीराम सिंह उम्र 24 साल निवासी ग्राम भरौला एवं श्रीकान्त वर्मा उर्फ रिन्कू निवासी भरौला के विरूद्ध थाना कोतवाली में 494/21, 495/21, 496/21 धारा 379, 120 बी भा.द.सं., धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।