संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
चुरहट
विजयादशमी के दिन देर रात्रि लगभग 8:30 बजे सोन नदी के पुल का घाट में दुर्गा विसर्जन करके वापस लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से घटनास्थल पर एक व्यक्ति पंचम साकेत निवासी साड़ा की मृत्यु हो गई थी एवं लगभग 18 लोग घायल हुए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई एवं एंबुलेंस सेवा को भी फोन द्वारा सूचित किया गया जहां पुलिस एवं एंबुलेंस दोनों घटनास्थल पर पहुंच गए एवं सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया जिनमें से छह की हालत नाजुक होने के कारण 2 को रीवा के लिए रेफर कर दिया गया एवं 4 को सीधी के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान रीवा में भर्ती एक व्यक्ति रामस्वरूप साकेत का देहांत हो गया।
चुरहट थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर पंचनामा तैयार करते हुए घटनास्थल पर मृत्यु हुए व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया।
घटनास्थल पर मृत्यु हुए व्यक्ति पंचम साकेत के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है की दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर घटनास्थल पर से रातों-रात गायब हो गया है पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में नहीं लिया गया है इस बात से पुलिस भी संदेह के घेरे में आती है, एवं जब हमारे द्वारा कार्यवाही की मांग की गई तो पुलिस के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर दोनों को ढूंढ कर यथाशीघ्र वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
घटनास्थल पर जिस वक्त घटना घटित हुई उस वक्त पुलिस को सूचना देने पर पुलिस वहां पहुंच गई थी और उस समय घायल मृतक एवं ट्रैक्टर सभी उपस्थित थे। अचानक से रातों-रात ट्रैक्टर कहां गायब हो गया किसी को कुछ पता नहीं है।