सीधी
प्रदेश में पुनः बीजेपी का शासन आने के बाद अभी तक मुख्यमंत्री का सीधी दौरा नही हुआ था ,या यूं कहें पिछले कार्यकाल के दौरान से ही सीधी दौरा कभी विद्यायक के विरोध कभी अन्य कारणों से स्थगित होता रहा ।जिस से जनता में भी आक्रोश था ।
प्रतिद्वंद्वी दल भी इस विषय पर मुख्यमंत्री की टांगे खींचते दिखते थे ,कई विषय हैं सीधी के विकास के लिए जिन पर न तो स्थानीय प्रतिनिधि का ध्यान गया न ही प्रदेश का ।इसी को साधने के लिए उपचुनाव के बाद और पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव की अधिसूचना लागू होने के पूर्व प्रदेश के मुखिया का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है किंतु तारीख का ऐलान अभी नही हुआ है ।
गौरतलब है कि सीधी लोकसभा के अंतर्गत कई ऐसे स्थान हैं जो आगामी विधानसभा का गणित बिगाड़ सकते हैं जिसका एक उदाहरण आज पूजा पार्क में भी देखने को मिला है ।पूजा पार्क का आज 17 अक्तूबर का ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम अपने आप मे चुनौतियों से परिपूर्ण था ।जिसमे सीधे सीधे प्रदेश सरकार को चुनौती दी जा रही थी । इस कार्यक्रम में कई स्थानीय भा जा पा नेेताओ की मौजूदगी, और कार्यक्रम में हो रहे वक्तव्य से तो ऐसा ही प्रतीत होता है ।
फिर भी मुख्यमंत्री का अचानक कार्यक्रम कभी भी हो सकता है जिसकी संभावित तारीख 23 से 30 अक्टूबर के बीच की बताई जा रही है ।
सीधी के संगठन और सत्ता(विधायको) के विरोध की खबरें समय समय पर आती रही हैं । संगठन में दो धड़े बनने की खबरें भी सार्वजनिक हैं ।
इसके बाद इन सबको साधने के लिए शायद मुख्यमंत्री का यह अचानक दौरा प्रस्तावित है, क्योंकि शनिवार को पूरा प्रशासन माननीय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ,एडिशनल sp असिस्टेंट कलेक्टर ,थाना प्रभारी तहसीलदार आदि की एक वृहद टीम सीधी में कई स्थानों का मुआयना करती दिखी ।
पूरे प्रशाशनिक अमले का एक साथ यू दिखना अपने आप मे उत्सुकता बढ़ाता है, हमारे संवाददाता ने इसी उत्सुकता के बारे में पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि सम्भवतः लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा के मैदान को ही मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तय किया गया है ,जिस से नगर का आवागमन भी प्रभावित नही होगा और सभा भी हो जाएगी ।
अब यह जानकारी कितने हद तक सही है यह कहा नही जा सकता ।किन्तु इतना तो तय है कि माह के अंत तक मुख्यमंत्री का दौरा तो तय है।प्रशाशनिक हलचल से तो यही लगता है ।आज के पथ संचलन में उपस्थित पुलिस बल से भी यही प्रतित हो रहा है कि प्रशाशन आगामी मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व किसीभी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही करेगा ।फिर चाहे वह भा जा पा संगठन से हो या किसी और से ????