विकाश शुक्ला/उमरिया। पड़ोसी जिले कटनी में रेत चेक पोस्ट के नाम पर रेत परिवहन करने वाले वाहनों से हफ़्ता वसूली स्टाइल में कई फिट रेत दबंगई से निकलवाई जा रही है। ऐसे में रेत परिवहनकर्ताओं को मजबूर होकर दबंगों के आगे चेक पोस्ट में अपने वाहनों से कई फिट रेत भेंट की जाती है, साथ ही साथ अभद्रतापूर्ण भाषाओं को भी सहन करना पड़ता है। यही नहीं कटनी जिले के जिम्मेदार इन सब परिस्थितियों से वाकिफ होते हुए भी किसी तरह की कार्यवाही करने में अशक्त नजर आ रहे हैं। इससे बाहर से रेत के लिए आने वाले वाहन यहां ठगा महसूस करते हैं, जिससे दोबारा रुख करने के लिए, य तो उन्हें कई फ़िट रेत वाहन से देना पड़े य फिर वह उमरिया जिले में रेत लेने न आएं, जो कि कटनी जिले की रेत ठेका लेने वाली कम्पनी चाहती है, और कम्पनी के मंसूबों को खनिज रेत नाकों पर बैठे विस्टा के कर्मचारी अमल कराने की जुगत में है। प्रदेश के कुछ अन्य जिलों सहित दूसरे राज्य उत्तरप्रदेश में रेत की सप्लाई यदि उमरिया जिले से की जाए तो उन्हें कटनी जिले को पार करना पड़ेगा, लेकिन पड़ोसी जिले में रेत टीपी चेक करने की आड़ में लगाये गए खनिज नाकों पर अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।
बरही नाके में गुर्गों पर वसूली की कमान :
दरअसल उमरिया जिले में आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्रायवेट लिमिटेड ने जिले की 27 खदानों का ठेका 44 करोड़ 40 लाख रुपये में ले रखा है, जिसमें रेत के व्यापार करने वाली कम्पनी को नुकसान का खतरा सताने लगा है। पड़ोसी जिले में रेत ठेका लेने वाली कम्पनी विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को खनिज रेत जांच नाके लगाने की अनुमति दी गई है, जिसके द्वारा बगैर टीपी के रेत ले जा रहे वाहनों पर नजर रख सकें, लेकिन इसके उलट रेत चेक पोस्टों पर उमरिया जिले की स्वीकृत रेत खदानों से रेत लेकर जाने वाले वाहनों से चेक पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों द्वारा वाहनों से लगभग 300-350 फिट दबंगई से बरही समेत अन्य नाकों से जबरन वसूल किया जा रहा है।
इन जगहों पर लगाये गए नाके :
उमरिया की रेत खदानों से सतना, दमोह, सागर, मैहर, कटनी सहित उत्तरप्रदेश जाने वाले वाहनों को कटनी जिला होकर गुजरना पड़ता है, जहाँ कटनी जिले के बरही, ओबरा, महानदी के पास एवं मझगवां में बनाये गए नाकों पर कम्पनी के गुर्गों द्वारा बाहुबल का उपयोग कर गुंडा टैक्स की तरह रेत की वसूली की जा रही है। और वसूले गए रेत को ट्रैक्टर के माध्यम से बिना ई-टीपी के बाजार में बेंचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
खनिज नाके की आड़ में रेत वसूली :
वैसे तो कटनी जिले के रेत ठेका कम्पनी को रेत ले जाने वाले वाहनों की टीपी के लिए जिम्मेदारी दी गई, न कि वैध रेत खनिज ले जाने वाले वाहनों के चालकों से रेत की अवैध वसूली, और उमरिया जिले के खदानों से रेत न लेने के लिए अनैतिक दबाव बनाने का जिम्मा दिया गया। किन्तु खनिज नाके के नाम पर नियम की धज्जियां उड़ाते हुए, वहां बैठे ठेका कंपनी के गुर्गे खनिज नाके की आड़ में वाहनों से रेत के वसूली के गोरखधंधे में लगे हुए हैं।
बे-सुध हुए ज़िम्मेदार :
कम्पनी के गुर्गों द्वारा जिस तरह से खेल किया जा रहा है, इन सब करतूतों को लेकर उमरिया जिले की रेत ठेका कंपनी आरएसआई स्टोन वर्ल्ड कम्पनी द्वारा कटनी जिला कलेक्टर को शिकायती पत्र दिया गया, जबकि इससे संबंधित लगभग आठ बार स्मरण पत्र दिया गया, बावजूद इसके अभी तक कटनी जिले के ज़िम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली, और न ही कोई कार्यवाही अभी तक की गई।
इनका कहना है –
इस संबंध में कलेक्टर कटनी से जानकारी के लिए सम्पर्क किया गया तो, उनके द्वारा कहा गया कि आपकी आवाज नहीं आ रही है, और फोन काट दिया, जबकि पुनः सम्पर्क करने पर कलेक्टर कटनी ने फोन रिसीव नहीं किया।