सिंगरौली-
दीपावली एवं धनतेरस त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सरई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें गणमान्य नागरिक व सभी पटाखा विक्रेताओं की बैठक ली गयी।
वहीं बैठक में आगामी त्योहार के संबध में शासन द्वारा कोविड -19 से बचाव के निर्देशों का पालन करके निर्धारित समय तक ही पटाख़ा का क्रय विक्रय करना,कम ध्वनि वाले पटाखा का क्रय विक्रय पर प्रतिबंध होने की जानकारी के संबंध में अवगत कराते हुए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए हर्ष उल्लास से मनाने एवं बुराई से अच्छाई के ओर अग्रसित दीपों के पर्व दीपावली त्यौहार की अग्रिम बधाई दी गयी। साथ ही थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने कहा कि दीपावली एवं धनतेरस पर रात आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखें चलाएं जा सकेंगे, शांति क्षेत्र के भीतर सौ मीटर की दूरी तक पटाखें चलाने के साथ ई कामर्स कम्पनियों या निजी व्यक्तियों के द्वारा आनलाइन विक्रय तथा गैर लाइसेंसी विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।आपस में जुड़े हुए पटाखें लड़ी वाले नहीं चलाएं जा सकेंगे।
इस लिए इन नियमों का पालन आप सभी लोगों को करना अनिवार्य है वहीं हमारी पुलिस पेट्रोलिंग पर रहेगी और यदि नियम उल्लंघन करते कोई व्यक्ति या पटाखा विक्रेता मिला तो उसको हमारी कार्यवाही बहुत भारी पड़ेगा।
वहीं पटाख़ा विक्रेताओं ने बैठक मेंअपनी बात रखी की हम लोगों ने पहले से ही पटाख़ा समाग्री ख़रीद कर ले आएं हैं और जब इसकी बिक्री नहीं होगी तो हम लोगों को बहुत नुकसान होगा उसका क्या भरपाई सरकार करेंगी? हालांकि थाना प्रभारी ने इन्हें समझाइश देते हुए कहा कि आप लोग उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करें और जो समाग्री प्रतिबंध नहीं है उसे ही बेचकर संतुष्ट हो
पटाखा विक्रेताओं के द्वारा अनपढ़ ग्राहकों को चूना एवं सरकार को ठेगा दिखाते हुए उन प्रतिबंध पटाखा को भी बिक्री कर देंगे अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इन नियमों पर कितना खरा उतर कर उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन कराएगा।
बैठक में तहसीलदार सरई एवं थाना प्रभारी सरई, सरपंच रामबालक दुबे, हनुमान गुप्ता,विजय गुप्ता,इंतियज अलि ,अशोक तिवारी, पूर्व सरपंच जागबलि जायसवाल, प्रेमसिंह भाटी एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।