जबलपुर
शुक्रवार देर रात तेज ही से वाहन चलाना और नशे में होना असमय लड़की की मौत का कारण बन गया । हादसे में गंभीर रुप से घायल हुआ युवक मेडिकल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संर्घष कर रहा है।
युवक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है, युवक के परिजनों को ये नहीं पता कि बाइक में बैठी लड़की कौन थी ? पुलिस ने मोबाइल सहित लड़की के पास मिले कुछ कागज के आधार पर उसकी पहचान रेणु ठाकुर 25 साल पिता प्रेम लाल गोंड निवासी ग्राम अकुई चुरहट जिला सीधी के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि रेणु शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने दोस्त राहुल जाट के साथ सूनसान सड़कों में बाइक पर सैर करने लिए निकली थी। दोनों घर लौट रहे थे, रात करीब 11.45 बजे तेज रफ्तार बाइक क्राइस्ट चर्च स्कूल की दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी युवती उछल कर दीवाल पर लगे तार में फंस गई, जिसमें उसकी गर्दन में तारों से गहरा घाव हुआ। दीवार से युवती का चेहरा बहुत तेजी से टकरा जिसमें उसका सिर, नाक और मुंह के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए घमापुर चौक निवासी राहुल जाट को तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थित बिगड़ने पर उसे रात में एक निजी अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
ओमती पुलिस के मुताबिक रेणु ठाकुर अपनी बहन के साथ सैनिक सोसायटी दानव बाबा की पहाड़ी मदनमहल में किराए से रहती थी। वह यहां प्राइवेट जॉब कर रही थी। शुक्रवार रात घर पर थी, तभी राहुल जाट का फोन आया। इसके बाद वह बहन को यह बोलकर निकल गई कि कुछ देर में घूमकर आती हूं।
युवक नशे में धुत था। नागरथ चौक से दोनों तैयब अली पेट्रोल पंप की ओर आ रहे थे, तभी उनकी बाइक स्पीड ब्रेकर पर उछल कर अनियंत्रित हो गई। बाइक पहले फुटपाथ पर चढ़ गई और फिर पोल से टकरा कर दीवाल से भिड़ गई।
तार से कटा गला, सिर में चोट
फुटपाथ से बाइक टकराने के चलते रेणु उछलकर रेलिंग के पास लगे तार पर जा गिरी। जहां उसकी गर्दन में गहरे घाव हो गए। सिर में भी अधिक चोट पहुंची थी। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। हादसे की सूचना राहगीर से पुलिस और 108 एम्बुलेंस को मिली। दोनों को विक्टोरिया पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने रेणु को मृत घोषित कर दिया।