सिंगरौली
मामला सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत दियागड़ई का बताया जा रहा है आपको बता दें कि 15 नवम्बर 2021 से चल रहे टीकाकरण का महा अभियान में शामिल समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज नहीं लगवा रहे हैं ऐसे लोगों को उनके घर जाकर टीकाकरण के लाभ को बताया जा रहा है और उन्हें हर हाल में टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
सरई तहसील के नायब तहसीलदार श्री शारदा प्रजापति जी के सामने। बुजुर्ग ने बड़ी बात कही है, वीडियो में साफ बुजुर्ग ने कहा है कि जब तक हमारा बटनवारा सही नहीं होता तब तक हम टीका नहीं लगवाएंगे बटनवारा से नाराज बुजुर्गों ने यह भी कहा कि बटनवारा सही कर दो चार डोज हम लगवा लेंगे।
नायब तहसीलदार शारदा प्रजापति सुनते रहे और बुजुर्ग को समझाइश भी दिए, आपका बटनवारा हम कर देंगे, नायब तहसीलदार के द्वारा बार-बार बुजुर्ग को बैठकर बात करने के लिए भी कहा गया लेकिन बुजुर्ग ने बात नहीं मानी। इस वीडियो से साफ स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं सिस्टम की गड़बड़ी है इसलिए नाराज बुजुर्गों ने नायब तहसीलदार के सामने कहीं बड़ी बात।
नीचे लिंक में वीडियो
साभार:- https://fb.watch/9iumooaWzF/