(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। कोविड टीकाकरण के द्वितीय डोज के अभियान के तहत द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियो के घर घर जाकर उनका टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय में वार्ड नंबर 2, 4, 9, 12, 13 मे डोर टू डोर जाकर टीकाकरण किया गया। साथ ही मलेरिया आफिस, जिला अस्पताल, यातायात थाना, परियोजना आफिस में प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित हितग्राहियो को भी टीकाकृत किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के महाअभियान के तहत बांधवगढ नेशनल पार्क मुख्यालय ताला बैरियर में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उन्होंने मानपुर, इंदवार, अमरपुर में भी टीकाकरण का जायजा लिया। इसी तरह महा टीकाकरण अभियान को सफल बनानें के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर एवं पाली द्वारा टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मुख्य नगर पालिका परिषद उमरिया, नौरोजाबाद, पाली एवं चंदिया द्वारा अपने स्टाफ के साथ टीकाकरण केंद्रों की निगरानी की गई। जिले के विकटगंज बैरियर में सीएस उर्वेदी कमाण्डेंट एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ, चंदिया फारेस्ट बैरियर में अनिल चोपड़ा संभागीय परियोजना प्रबंधक वन विकास निगम उमरिया एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ, ताला बैरियर में अभिषेक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ टाईगर रिजर्व तथा उनके अधीनस्थ स्टाफ एवं चंदनिया बैरियर पाली में विजय सिंह आबकारी उप निरीक्षक एवं उनके अधीक्षक स्टाफ द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण कराया गया।
द्वितीय डोज लगवाने हितग्राहियो से कलेक्टर ने की बात :
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 17 नवंबर को आयोजित टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगहरी में फोन के माध्यम से सेकण्ड डोज से छूटे हुए हितग्राहियों को टीकाकरण करानें को कहा। राज्य सरकार द्वारा 10 नवंबर से कोविड वैक्सिनेशन का जिले में महाभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 17 नवंबर को आयोजित टीकाकरण महा अभियान के दौरान कलेक्टर ने स्वयं हितग्राहियो से चर्चा की ।
महाअभियान का लिया जायजा :
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत विकटगंज बैरियर में वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया। दोपहर 12 बजे तक 33 लोगों को टीका लगाया जा चुका था, ग्राम हर्रवाह में टीकाकरण दल घर-घर संपर्क कर टीकाकरण कर रहे थे। दल में एक एन एम गायत्री सिंह, ललिता बिसेन, आशा कार्यकर्ता नीलू सोनी, रोजगार सहायक अवध नारायण सोनी शामिल रहे। अपर कलेक्टर ने बिलासपुर में तहसील कार्यालय का निरीक्षण तथा नवनिर्मित तहसील भवन का अवलोकन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलासपुर में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया, वहीं तहसीलदार भीमसेन पटेल भी रहे, जिनसे अखडार तथा कौडिया में भी टीकाकरण अभियान के प्रगति की जानकारी ली गई।
डीईओ ने छात्रों से किया अपील :
जिला शिक्षा अधिकारी ने टीकाकरण महा अभियान के दौरान शिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें स्कूल में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि महामारी से बचनें का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीकाकृत कर रही है। उन्होंने छात्रों का आव्हान करते हुए कहा कि अपने माता पिता को सेकण्ड डोज लगवानें हेतु प्रेरित करें, तभी घर, समाज एवं परिवार की सुरक्षा हो सकेगी।