विकाश शुक्ला/उमरिया। आज रविवार की सुबह सब्जी मंडी बाजार के समीप स्थित ठेलों को कलेक्टर ने ध्वस्त करते हुए हटवा दिया है। बताया जाता है, कि उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार की सुबह सामान्य वेश भूषा ( सफेद रंग की हॉफ टी शर्ट एवं जिंस पैंट) में सब्जी मंडी चौराहे पर स्थित ठेले में पहुंचे, जहां लंबे समय से अवैध मदिरा (देसी शराब) लोगो को परोसी जा रही थी। कलेक्टर ने सीधे दुकानदार से शराब मांगी, दुकानदार ने शीशी में पैक एक पाव की देशी शराब दी, और कलेक्टर से पैसे की डिमांड की, जिस पर कलेक्टर ने कहा देता हूं, थोड़ा इंतज़ार करो। और देखते ही देखते अल्प समयांतराल के बाद आबकारी दल एवं नगर पालिका दल मौके पर पहुंच गए और अवैध शराब बेचने वालों के ख़िलाफ़ कलेक्टर के निर्देश पर जब्ती और अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू किया। आज की गई कार्यवाही में बादशाह सोनी एवं बिल्ली गुप्ता के ठेलों को स्थल से पृथक किया गया। जिसके बाद नगरपालिका सीएमओ शशि कपूर की अगुवाई में अतिक्रमण स्थल पर रखे दोनो ठेलों को स्थल से पृथक कराया गया। सूत्रों की माने तो लंबे समय से इन दोनों ठेलों से अवैध देशी शराब का कारोबार बेख़ौफ़ किया जा रहा था, जिस पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कलेक्टर के इस कार्यवाही पर जहां लोग एक ओर सहानुभूति दिखा रहे हैं, वहीं जिला मुख्यालय में इस तरह से अवैध शराब के कारोबार पर उदासीन आबकारी विभाग को लेकर तंज कस रहे हैं। लोगों का आरोप है, कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ठेकेदार की जानकारी में अवैध शराब के कारोबार का पूरा खेल चल रहा है। वहीं कलेक्टर को इसकी जानकारी होने के बाद आज कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया।