सीधी
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में विगत पखवाड़े से शुरू 2022- 23 सदस्यता अभियान के तहत सीधी जिले में भी सदस्यता अभियान शुरू है लेकिन सीधी श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी साथी सदस्यता अभियान का फॉर्म जमा करने में अभिलंब कर रहे हैं।
श्रमजीवी पत्रकार संघ सीधी के *जिला अध्यक्ष श्री हरीश मिश्रा* ने जिले के सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य साथियों से 30 नवंबर के पूर्व 2022- 23 की सदस्यता का नवीनीकरण कराने अविलंब फॉर्म जमा करने की अपील के साथ ही संघ से जुड़ने वाले नए पत्रकार साथियों को उनके न्यूज पेपर, चैनल का अधिकृत लेटर व आधार कार्ड की कॉपी सदस्यता फॉर्म के साथ जमा करने की बात कही है।जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने अफसोस जताते हुए कहा कि सदस्यता अभियान का समय एक पखवाड़ा से ऊपर का समय गुजर गया है लेकिन जिले के 70% साथियों ने अभी तक अपनी सदस्यता के नवीनीकरण का फॉर्म जमा नहीं किया है। जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने सभी साथियो से जल्द से जल्द नवीन सदस्यता व सदस्यता नवीनीकरण का फॉर्म अबिलंब संघ कार्यालय दैनिक जागरण सीधी में जमा करने की अपील की है।जनार्दन तिवारी महासचिव,मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सीधी ने की है।