नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बीते दिनों जिला कलेक्टर के द्वारा की गई अवैध शराब की कार्यवाही के बाद उमरिया आबकारी विभाग नींद से जागते हुए अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। विभाग द्वारा ढाबों और होटलों की जाँच की गई। बताया गया कि मंगलवार 23 नवंबर को उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश के बाद जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने उमरिया वृत्त के अंतगर्त अवैध शराब की बिक्री पर रोक हेतु विशेष अभियान के दौरान ढाबो एवं होटलो की दल के साथ चेकिंग की। इस दौरान आबकारी अधिकारी द्वारा कार्यवाही के लिए आबकारी दल को निर्देशित किया गया, जिसके बाद उप निरीक्षक डी. एस. तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक पिंकी हिंदूजा एवं आबकारी आरक्षक मुकेश पटेल की संयुक्त टीम द्वारा जिले के बद्री साहू पिता ज्ञान चंद साहू शहंशाह ढाबा भरौला, नसीम अंसारी पिता सलीम अंसारी न्यू ढाबा भरौला, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पिता धनपत लाल विश्वकर्मा चपहा कॉलोनी पर की गई कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) व 36(1) के तहत कार्यवाई की गई। इस दौरान ढाबों से 17 पाव देशी मदिरा प्लेन, 8 पाव रॉयल सेलेक्ट व्हिस्की, 3 पाव सागर गोल्ड व्हिस्की, 16 पाव ओल्ड मॉन्क रम जब्त किया गया।