नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नौगवां में पदस्थ सचिव को शो काज नोटिस जारी की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि रामविनोद पटेल, ग्राम पंचायत नौगवां द्वारा नौगवां पंचायत अन्तर्गत निर्माण कार्यों में की जा रही अनियमितताओं की जांच हेतु 23 नवंबर को शिकायत प्रस्तुत की गई थी। उक्त शिकायत अनुसार ग्राम पंचायत में कार्यरत मेट लवकेश पिता अंगद चौधरी द्वारा के मनरेगा योजना में दो जॉबकार्ड से मजदूरी की राशि आहरण किये जाने का उल्लेख किया गया था। मनरेगा के ऑनलाईन पोर्टल की रिपोर्ट अनुसार लवकेश पिता अंगद के नाम से दो जॉबकार्ड 965 व 965-ए दर्ज होना पाया गया। यही नहीं सचिव ने एक ही व्यक्ति के दो जॉबकार्ड बनाकर दोनों जॉबकार्ड में मजदूरी का भुगतान कर आर्थिक भ्रष्टाचार किया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 3 के विपरीत होना पाए जाने पर ग्राम पंचायत नौगवां के सचिव प्रेम दास सिंह को शो काज नोटिस देते हुए, तीन दिवस में जवाब उपलब्ध करानें को कहा है। वहीं जिला पंचायत सीईओ ने स्पष्ट किया है, कि जबाव समयावधि तथा समाधान कारक न पाये जाने की स्थिति में सचिव के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।