सुभाष कुमार (गुरू भाई)
ब्यूरो सीधी
सीधी। सीधी जिले में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जहां बिना वैक्सीनेशन के ही लोगों को वैक्सीनेशन के मैसेज आ रहे हैं। ऐसे में सरकार के वैक्सीनेशन के आंकड़ों और सरकार के वैक्सीनेशन संबंधी बड़े-बड़े दावो की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। वही वैक्सीनेशन की सत्यता पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
सीधी के कई ग्रामीण क्षेत्रों से भी ऐसी खबरें निकल कर सामने आई, जहां ग्रामीण जनों की शिकायत थी की बिना सेकंड डोज लगवाए ही, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल गया।
अब इसे टेक्निकल प्रॉब्लम कहे या कुछ और पर समस्या गंभीर नजर आ रही है। अब इस परिस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का स्वयं का दायित्व है, गलत मैसेज आ जाने पर भी वह टीकाकरण केंद्र तक जाए और अपना वैक्सीनेशन करवाएं। मामला इसलिए भी गंभीर और प्रासंगिक हो जाता है, क्योंकि बहुत से लोग वैक्सीनेशन से बचना चाहते हैं।
हालांकि! वैक्सीनेशन करवाना प्रत्येक व्यक्ति का स्वयं का दायित्व है, पर लापरवाह लोग बिना वैक्सीनेशन के ही वैक्सीनेशन का मैसेज आ जाने पर कोताही बरत सकते हैं, जो कि एक चिंता का विषय हो सकता है। क्योंकि वर्तमान में आए कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार समस्याएं फिर से बढ़ा दी है।
आईएनसीआर कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने भी वीडियो जारी कर कहा है कि मैंने कोरोना से बचाव हेतु अभी दूसरी डोज नहीं लगवाई लेकिन एसएमएस आ गया है, इस प्रकार से फर्जी वैक्सीनेशन किया जा रहा है और वैक्सीन घोटाला किया जा रहा है।