नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बाघों की धरा में बाघ के अजब गजब कारनामे पर्यटकों का मनमोह लेते हैं, ऐसा ही एक नजारा मग्धी की रानी के नाम से मशहूर बाघिन डॉटी के डरने का है, जो पेड़ की डाल से सूखे पत्ते के गिरने से आई आवाज से डरकर आगे बढ़ने से रुक जाती है, और चारों ओर नजरे घुमाकर देखने लगती है। इसे पर्यटक कैद कर सोशल प्लेटफार्म पर वायरल भी कर रहे हैं। दरअसल एक विडीयो वायरल हो रहा है, मग्धी की रानी का। डॉटी नाम से प्रसिद्ध एक फीमेल टाइगर, जिसका ठिकाना बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मग्धी कोर जोन में है। बताया गया कि यह वायरल हो रहा वीडियो उसी फीमेल टाइगर डॉटी का है। जिसमें डॉटी शान से कान चौकन्ने खड़े कर आगे बढ़ रही थी, वहीं पीछे पेड़ से दो सूखे पत्ते गिरने की वजह से शांत जंगल के फिजाओं में ध्वनि उठी जिसे पीछे मुड़कर वह देखती है, और उसके पग कुछ समय के लिए वहीं रुक जाते हैं फिर कुछ देर तक वह अपने चौकसी निगाहों से इधर उधर देखती है, लिहाज़ा बाद में सब कुछ सामान्य होने पर वह आगे बढ़ जाती है। लेकिन पर्यटकों द्वारा कैमरे में कैद किये गए इस नजारे को देख लोग यह कहते भी नहीं चूक रहे कि बाघों को भी डर लगता है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं डॉटी बाघिन का यह कारनामा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।