विकाश शुक्ला/उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर उस खबर के बाद हलचल मच गई, और प्रबंधन निरंकुशता को लेकर फिर सुर्खियों में आ गया जब बाधवगढ टाईगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र से एक खबर आई कि संदिग्ध परिस्थिति में तेंदुआ की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे और जांच शुरू कर दी और पता चला कि मादा तेंदुआ का शव मिला है, जिसकी उम्र तक़रीबन 2 वर्ष है।
यहां मिला मादा तेंदुआ का शव :
बताया गया कि बीटीआर के मानपुर बफर परिक्षेत्र के पटेहरा बीट में कक्ष क्रमांक पीएफ 641 भेड़ा देव नाला के समीप वन क्षेत्र में मादा तेंदुआ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। लगातार बीटीआर में वन्यजीवों के ऊपर मौत का साया मंडरा रहा है, लेकिन इस ओर प्रबन्धन कोई ठोस नतीजा इसे रोक पाने में नहीं तलाश पा रहा है।
प्रबंधन कर रहा दावा :
प्रबंधन की माने तो तेंदुआ की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है, लेकिन जांच में विभाग जुटा हुआ है। लगातार बाघो और अब तेंदुआ के मौत के बाद बांधवगढ़ प्रबंधन कटघरे में है। पार्क प्रबंधन द्वारा तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम और शवदाह कर दिया गया। लिहाजा वन्यजीवों को लेकर निरंकुश दिखाई दे रहा प्रबंधन, के जंगल पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।