नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जहां देश भर से कोरोना के तीसरी लहर की खबरें आ रही हैं, और सरकारें चिंतित दिखाई दे रही हैं, वहीं इसे लेकर पहले से ही एक अनूठे अंदाज में हाथ जोड़े सड़क पर उतरकर उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव लोगों को मास्क लगाने के लिए निवेदन करते दिखाई दे रहे हैं।हाल ही के दिनों में स्थितियां सामान्य होने के बाद जहां लोगों द्वारा मास्क को उतारकर किनारे कर दिया गया था, वहीं तीसरी लहर को लेकर पहले से ही सजग और सक्रीय दिख रहे उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले के चौक चौराहों में रोको टोको अभियान छेड़कर स्वयं सड़क पर उतरे और हाथ जोड़कर लोगों से समझाइश देते दिखे की मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें। तश्वीर के माध्यम से बता दें कि ये उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव हैं, जो सड़क में उतरकर जिले के चौक चौराहों पर खड़े होकर आम लोगों को मास्क लगाने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं जिले के दुकानदारों से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए कहा। वहीं रविवार और सोमवार की शाम को जिले के गांधी चौक में वाहन चालको से हाथ जोडकर मास्क लगाने का निवेदन भी किया।