नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में अवैध उत्खनन मामले में खनिज विभाग द्वारा कार्यवाई को अंजाम दिया गया। उमरिया कलेक्टर के निर्देश पर खनिज के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं संग्रहण पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अवैध उत्खनन मामले में खनिज अधिकारी फरहत जहां द्वारा की गई कार्यवाही मे 6 डंफर एवं 1 पोकलेन मशीन जप्त की गई है। बताया गया कि, तिरूपति बिल्डकान कंपनी लिमिटेड 1 हाईवा लोरहा में गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है। वहीं 2 हाइवा घुलघुली रोड का निर्माण कर रही उदित इन्फ्रा की भुण्डी गांव से अवैध मिट्टी का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए व 3 हाईवा एवं 1 पोकलेन मशीन लोरहा के कुदरी मोहल्ला में अवैध मिट्टी का उत्खनन करते पाए जानें पर जप्त की गई है, जो कि अवेक्सा कारफेशन, के एल डी कपंनी की है। जानकारी अनुसार उक्त कम्पनियों के द्वारा कई दिनों से अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था, शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाई की गई।