नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के अमूवारी गांव में एक युवक को कुछ लोगों ने उसके पैसे को दोगुना करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए हैं। जिसमें पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। शिकायतकर्ता पंचम सिंह ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी, कि लगभग 4 महीने पहले गांव में फेरी कर साड़ी और जड़ी बूटी बेचने वाले पीड़ित को कांच के अंदर से सौ रुपये का नोट निकाल कर दिए और कहा कि वे उसका पैसा दुगना कर देंगे। पीड़ित ने इसी लालच में तीन किस्तों में 2 लाख 30 हजार रुपए दे दिए। पीड़ित से दो लाख सत्तर हजार रुपए से कुल पांच लाख हो जाने पर पैसे को दुगना करने का लालच दिया। लेकिन और पैसे देने पर से मना करते हुए पीड़ित ने दिए हुए पैसे वापस करने को कहा लेकिन आरोपियों ने उसे डरा धमका कर कहने लगे कि पांच लाख नहीं दोगे तो तुम्हारे परिजनों को खत्म कर देंगे।
पीड़ित की आपबीती पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34, 386 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने पातसाजी करने पर राम विशाल, अर्जु और ओमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कोर्पियो, दो लाख तीस हजार रुपए नगद, कांच की दो प्लेट, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और एक मंगलसूत्र सहित साढ़े 12 लाख रुपए का मशरुका जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया।