नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मानपुर जनपद पंचायत में विभिन्न पदों हेतु नाम निर्देशन पत्र भरनें की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहीं जिला पंचायत से एक व जनपद पंचायत से पांच नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निरस्त किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुनाव लड़नें वाले अभ्यर्थियों की तस्वीर 23 दिसंबर को साफ हो जाएगी। जिस अभ्यर्थी को चुनाव नहीं लड़ना होगा, वह प्रत्याशी 23 दिसंबर याने कल गुरुवार को सायं 3 बजे तक अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगें। इसके बाद रिटर्निग आफीसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। लिहाज़ा इसके बाद ही चुनावी रण में हिस्सा लेने वाले प्रत्याशीयों का चेहरा मतदाताओं के सामने होगा। जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल चार वार्डो में 37 नाम निर्देशन पत्र भरे गये, जिसमें से एक नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर द्वारा निरस्त कर दिया गया। वहीं जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मानपुर जनपद पंचायत के 24 वार्डो के लिए कुल 160 नाम निर्देशन पत्र भरे गये जिसमें से 5 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए।