सीधी
केंद्र की भाजपा सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन एवं जन विरोधी नीतियों की वजह से आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण एवं घर वापसी अभियान का शुभारंभ आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गांधी चौराहा स्थित पार्किंग स्थल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
बड़ी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि जिस तरह से आज सीधी जिले में भाजपा का कब्जा है इसी तरह एक जमाने में सोशलिस्टों का भी यह जिला गढ़ रहा है लेकिन दाऊ साहब ने संकल्प लिया था कि विंध्य क्षेत्र से समाजवादियों का खात्मा कर देंगे और उन्होंने पूरे जिले से सोशलिस्ट पार्टी का अस्तित्व खत्म कर दिया था। किन्त्तु् क्या राहुुुल भैया और उनके तथा
कथित घर वापसी कर चुके नेता वापस पुनरधारा में ला पाएंगे जो स्वयं प्रान्त में कार्य कर चुके हैं और जिन्हें जमीन में काम करने का अनुभव नही है क्या सचमुच इनके दम पर BJP जीती थी अगर हां तो बिल्कुल राहुल भैया सही कर रहे हैं ??????
राहुल जी ने कहा कि आज जन जागरण एवं घर वापसी के इस कार्यक्रम से हम भी आप सबके साथ संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में सीधी जिले से भाजपा का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त कर देना है।(जो संभव नही दिखता)
उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले युवा साथी ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री एवं शशि कला द्विवेदी का स्वागत करते हुए कहा कि जो भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे आज वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घर वापसी का अभियान का प्रथम चरण आगामी 6 महीने तक चलेगा इसके बाद भी यह अनवरत 2023 तक चलेगा। इस दौरान पार्टी का हर कार्यकर्ता हर उस घर में दस्तक देंगे जो घर कभी न कभी कांग्रेसी रहा है।
अजय सिंह राहुल ने कहा कि कांग्रेस के नेता घर वापसी अभियान के तहत 1957 में दाऊ साहब के जो साथी रहे हैं जो उनके प्रस्तावक या एजेंट रहे हैं उनके घर भी जाएं और उनके घर वापसी के लिए आग्रह करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री एवं शशिकला द्विवेदी ने बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा से त्यागपत्र दिलवा कर कांग्रेस में शामिल करवाया है उससे हमें अब विश्वास हो गया है कि भाजपा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के शासन एवं जन विरोधी नीतियों से केवल आम जनमानस ही परेशान नहीं है बल्कि भाजपा में भी जो सिद्धांत वादी एवं इमानदार व्यक्ति हैं वो भी काफी परेशान एवं हताश है।
पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करना भाजपा का षड्यंत्र: नीलांशु
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग का आरक्षण समाप्त करना भाजपा का एक षड्यंत्र है जो चुनाव तक सीमित नहीं है। भाजपा, आरएसएस के गुप्त एजेंडे के तहत पिछड़े वर्ग एवं हरिजन आदिवासियों का आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है आरक्षण विरोधी मानसिकता के चलते ही केंद्र सरकार द्वारा देश की सैनिक संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है। भाजपा सरकार हर तरह से लोगों को मारने का काम कर रही है।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा जब भगवान राम की नहीं हुई तो वो आम आदमी की कैसे होगी ? उन्होंने कहा कि भगवान राम की जमीन भाजपा सरकार भाजपा नेताओं को बेंच रही है।
मंहगाई के कारण आम जनता का बिगड़ा बजट- राजाराम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतना के पूर्व महापौर एवं लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे राजाराम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के जन विरोधी नीतियों के वजह से आज महंगाई आसमान छू गई है हर व्यक्ति का बजट गड़बड़ा गया है लेकिन भाजपा अपनी नाकामी छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।लेकिन यह बताने से डरते रहे कि ऐसा क्यों हुआ₹??
70 सालों की संपत्ति बेच रही है भाजपा: मंजूल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजूल त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 70 साल में जो कुछ देश के लिए बनाया था वो बीजेपी की सरकार एक-एक करके बेच रही है।
इस दौरान भाजपा के युवा नेता ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री एवं महिला नेत्री शशिकला द्विवेदी के साथ 300 लोगों ने भाजपा से इस्तीफा देकर अजय सिंह राहुल के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
हालांकि इन 300 की गिनती में कई ऐसे भी थे जो इन युवा नेता के बहकावे में आकर बोल तो दिये कि हम छोड़ रहे किन्तु उन सबनेछोड़ी नही BJP इस प्रकार यह आंकड़ा भी झुठा साबित हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व में पार्टी से निष्कासित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीधी के पूर्व अध्यक्ष श्रवण सिंह ने भी अपने साथियों के साथ सदस्यता लेकर घर वापसी की। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक महामंत्री शशिकांत मिश्रा, अशोक सिंह भोले, धर्मेंद्र द्विवेदी, सज्जन सिंह परिहार, महेंद्र सिंह चौहान, रामकुमार सिंह, उमेश जयसवाल, राजा प्रजापति, प्रेमलाल कोल, राजन सिंह, किशन सिंह, आनंद बहादुर सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता लेकर घर वापसी की। सदस्यता लेने वालों में रोशन साकेत बिशनपुर, राधा गुप्ता, राज बहोर केवट, सुदामा यादव एवं शैलू दत्त तिवारी प्रमुख हैं। इसी तरह से धौहनी क्षेत्र के लगभग 100 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
पीड़ित मानवता की सेवा में अजय सिंह राहुल का कोई विकल्प नहीं
इस दौरान भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले ने कहा कि मैं उस समय भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं जब देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा में रहकर ये महसूस किया कि मैं इस दल में रहते हुए गरीबों की सेवा नहीं कर पाऊंगा क्योंकि भाजपा गरीबों की हितैषी नहीं है बल्कि बड़े बड़े पूंजीपतियों की हितैषी है।
उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मैंने महसूस किया कि पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए राहुल भैया जैसा दूसरा उदाहरण मध्यप्रदेश में नहीं है
उन्होंने कहा कि राहुल भैया की सेवा भावना से प्रभावित होकर मैं केवल मानवता की सेवा के लिए ही कांग्रेस की सदस्यता ले रहा हूं।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, विद्यावती पटेल, बबिता साकेत, रेनू शाह, रमाशंकर पटेल, बसंती देवी कोल, विष्णु बहादुर सिंह रंजना मिश्रा, प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू, अशोक कोरी, सोमेश्वर सिंह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भदौरिया ने किया। आभार प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी, पूर्व मंत्री वंश मणि वर्मा, पूर्व सांसद मानिक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंतामणि तिवारी, अशोक साह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, भारत सिंह, आनंद सिंह शेरगांव, कुमुदिनी सिंह, अरविंद सिंह चंदेल, नीलम सिंह, भोला गुप्ता, सुरेश प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू, विक्रम सिंह, जय सिंह, विनोद मिश्रा, शीला रानी साकेत, राजबहोर जयसवाल, गौरी साकेत, अजीत पाल सिंह, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, लालाराम पांडे राम दुलारे चतुर्वेदी, लक्ष्मी कांत शुक्ला, हारुन मंसूरी, ओंकार सिंह कर्चुली, विवेक सिंह दीपू, सतीश सिंह, उत्सव सिंह टिंकू, सरदार अजीत सिंह, कन्हैया सिंह, राम सुमिरन सेन, रतीभान सिंह पटेल, अरुण सिंह चिंटू, दीपक मिश्रा, हरिहर सोनी, हल्के सोनी, रजनीश श्रीवास्तव, संतोष जयसवाल, बांके अवधिया संदीप उपाध्याय दादू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।