नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत महरोई रेल्वे स्टेशन के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा बंदूक से हवाई फाय़रिंग की घटना का मामला प्रकाश में आया है। सुत्रों के मुताबिक महरोई रेलवे स्टेशन के करींब शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कुछ हथियार बंद बदमाशों द्वारा बंदूक से फायरिंग की गई। फिलहाल फायरिंग में किसी तरह की जनहानि की खबर नही हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीण भयभीत हैं। लिहाजा पुलिस द्वारा घटना को लेकर छानबीन की जा रही है, बदमाशों की तलाश जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हवाई फायर की वारदात में मछली ठेकेदार के गुर्गों को लेकर भी अंदेशा जताया जा रहा है, अक्सर पेट्रोलिंग के नाम पर क़ई गाड़ियों में मछली ठेकेदार के गुर्गों का आना जाना बना रहता है, हालांकि पुलिस तफ़तीश में जुटी है। लिहाजा वारदात को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच जारी है, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ़तार कर सकेगी।