नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में आज मंगलवार को अचानक दोपहर 12 बजे के करीब बदले हुए मौसम के मिजाज से भारी ओला वृष्टि हुई। सुबह से ही आसमां में बादल छाए रहे, जिसके बाद हल्की बारिश की बूंदों ने दस्तक दी, और ठण्ड हवाओं के साथ तेज बादल की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में बारिश की बूंदों के साथ तेज ओला वृष्टि हुई।
वारिश के कारण जिला मुख्यालय में बिजली गुल हो गई। वहीं सरकारी दफ्तरों में कई घण्टों तक कर्मचारी मोबाइल की रोशनी में कार्य करते दिखे। मौसम के बदले मिजाज के बाद जानकारों का कहना है कि गेहूं की फसल के लिए तो यह बारिश ठीक है, लेकिन दलहनी फसलों को इससे काफी नुकसान होगा। वहीं बदले मौसम के मिजाज से जिले में एक बार फिर से न्यूनतम पारे के साथ देह कंपा देने वाली ठण्ड के दस्तक देने के कयास लगाए जा रहे हैं।