सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
ब्यूरो रिपोर्ट…✒️
सीधी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण हेतु 40 करोड़ के प्राक्कलन में 10 करोड़ की स्वीकृति दिलाने वाले भाजपा के नेता चुरहट की जनता के साथ कर रहे मजाक
आईटी एवं सोशल मीडिया जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा के मंत्री एवं अध्यक्ष की प्राथमिकता में विन्ध्य क्षेत्र नहीं है। जिसका जीता जागत उदाहरण राष्ट्रीय राजमार्ग-39 सीधी-सिंगरौली एवं सर्रा – मोहनिया की खस्ताहाल सड़क भाजपा सरकार के उपेक्षा का शिकार बनी हुई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार हमेशा से विन्ध्य क्षेत्र की उपेक्षा करती आई है। भाजपा सरकार दावा करती है कि उनकी सरकार से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है।
विन्ध्य क्षेत्र की राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 रीवा – सिंगरौली मार्ग के अन्तर्गत आने वाली सीधी – सिंगरौली एवं एनएच -39(75) रीवा-सीधी मार्ग की एक्सटेंशन सड़क सर्रा – चुरहट – मोहनिया की खस्ताहाल सड़क ने सरकार के सभी दावों को खोखला साबित कर दिया है।
श्री सिंह ने आगे कहा कि एक तरफ सीधी-सिंगरौली सड़क के निर्माण के लिये वर्षों से भाजपा के नेता एक ही सड़क के निर्माण हेतु कई बार भूमिपूजन कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चुरहट क्षेत्र की सर्रा-मोहनिया सड़क के निर्माण हेतु राशि स्वीकृति कराने का ढिंढोरा पीटने वाले सड़क कब तक बनवायेंगे इसकी कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। क्योंकि सर्रा -मोहनिया की जिस सड़क के निर्माण हेतु विभाग द्वारा करीब 40 करोड़ का प्राक्कलन भेजा गया था, उसमें लगभग 10 करोड़ की स्वीकृति दिलाने का दावा करने वाले भाजपा के नेता चुरहट क्षेत्र की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं।