नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सस्तरा के समीप साखी कुंड पुल से नीचे गिर गई। ग़नीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घायल हुए मुसाफिरों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। घटना दोपहर तक़रीबन 2 बजे की बताई जा रही है, जहां शहडोल से कटनी जा रही इको स्पोर्ट कार सस्तरा के पास साखी कुंड पुल से नीचे गिर गई, जिसमें सवार तीन लोग मनोज रोहरा उम्र 54 वर्ष, उनकी पत्नी अनिता रोहरा उम्र 52 वर्ष निवासी कटनी एवं जानकी बाई उम्र 82 वर्ष निवासी उमरिया घायल हो गईं। राहगीरों ने जानकारी डायल 100 को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी द्वारा कुछ स्थानीय राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को एम्बुलेंस से घायलो को उमरिया जिला चिकित्सालय भेजा गया। बता दें कि नौरोज़ाबाद और पठारी के बीच 3 वर्ष से अधिक समय हो जाने के बाद भी हाईवे निर्माण कर रही ठेका कम्पनी टीबीसीएल के उदासीनता की वजह से आए दिन इस बीच सड़क हादसे होते रहते हैं। जगह जगह गढ्ढे और निर्माणाधीन कार्य में कंपनी की उदासीनता लोगों के लिए आफ़त का सबब बनी हुई है, आज उसी के कारण एक बड़ा हादसा हो गया, गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हुए, उनकी जान बच गई। गौरतलब है कि निर्माणाधीन मार्ग में कंपनी के द्वारा निर्माण किया जा रहा है, मौके पर किसी तरह का सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगाया गया और न ही सही डायवर्सन मार्ग बनाया गया। इससे लोगों को आवागमन जोख़िम भरा करना पड़ रहा है।