नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। पार्क क्षेत्र में जंगल सफ़ारी के लिए जाने वाले वाहनों का रोस्टर संचालन का जिम्मा बीटीआर प्रबंधन ने ले लिया है। दरअसल अभी तक बीटीआर में पर्यटकों के लिए जंगल सफ़ारी हेतु जिप्सी संचालन का कार्य देख रही समिति इसका संचालन कर रही थी, लेकिन मनमर्जी और अव्यवस्था के आरोपों से घिरे जिप्सी यूनियन का कार्य हमेशा विवादों में रहा है। हम बता दें जंगल सैर पार्क भृमण के लिए पर्यटकों को जो सफ़ारी वाहन उपलब्ध होते हैं, वाहनों की संख्या अधिक होने और सबको एक समान रोज़गार मिल सके, इसके लिए रोस्टर प्रणाली से वाहनों का चयन किया जाता है। और पर्यटकों को वाहन जंगल सैर के लिए उपलब्ध होते हैं। लिहाजा इसका प्रबंध अब पर्यटन प्रभारी के जिम्मेदारी में होगा। बीटीआर संयुक्त संचालक लवित भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले इसका कार्य समिति के द्वारा किया जाता था, जिनके द्वारा किसी को आगे य पीछे कर दिया जाता है, इसे लेकर व्यवस्था सही हो इस उद्देश्य से विभाग ही इसका संचालन करेगा। वहीं न्यायालय के भी आदेश हैं, की सफ़ारी वाहन के रोस्टर का संचालन विभाग करे। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए, बांधवगढ़ में जिप्सी रोस्टर संचालन में पार्क प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।