सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
Sidhi ब्यूरो रिपोर्ट…✒️
चुरहट। नया बस स्टैंड चुरहट में कोल्ड ड्रिंक व किराना दुकान संचालक के साथ दिनांक 30 दिसंबर को भोर के समय कुछ आरोपियों ने घेर कर डंडे व सरिए से पीटा था, जिससे कि दुकान संचालक प्रिंस गुप्ता के हाथ की हड्डी टूट गई थी और सिर में गहरी चोट आई थी साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई थी। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया था और वहां से दुकान संचालक प्रिंस गुप्ता को रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था।
दुकान संचालक के परिजनों ने चुरहट थाने में मामला पंजीबद्ध कराते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें पुलिस ने अपराध क्रमांक 811/21 धारा 294, 323, 324, 506 व 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी। परिजनों ने राहुल बंसल उर्फ बिल्ला के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पुलिस ने कड़ी पूछताछ की और उसमें राहुल बंसल उर्फ बिल्ला, पिता बब्बू बंसल उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी चुरहट व वीरू बंसल, पिता जलंधर, उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी चुरहट जिसमें दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि हमारे साथ अन्य साथी भी थे। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
चुरहट पुलिस ने कड़ी पूछताछ कर एक बड़ी सफलता हासिल की है, चुरहट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को सिविल न्यायालय चुरहट में पेश किया गया जहां से उन दोनों को जिला जेल सीधी भेज दिया गया। और साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।