नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला बदर के आदेश के बावजूद जिले में अपनी गतिविधियां रखने वाले व्यक्तियों तथा अवैध हथियारों को रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश के बाद मुखबिर की सूचना पर मानपुर पुलिस ने दो जिला बदर किये गए आरोपी को ताला से गिरफ्तार किया है। उमरिया कलेक्टर द्वारा जिला बदर किये गए नवीन उर्फ कृष्णपाल सोनी पिता धर्मेंद्र सोनी, निवासी सोनी मोहल्ला, मानपुर, थाना मानपुर ताला तरफ जा रहा था, मुखबिरों द्वारा मानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर सफेद रंग की स्कॉर्पियो को पुलिस चौकी ताला के सामने पकड़ लिया गया। वाहन में उमरिया जिला बदर बदमाश नवीन सोनी एवं थाना जयसिंहनगर जिला शहडोल का गुंडा बदमाश निशांत राव पिता रामनरेश राव निवासी वार्ड 01 जयसिंह नगर, थाना जयसिंहनगर बैठे हुए थे। उक्त दोनों बदमाशों के पास से अवैध रूप से कब्जे में रखा हुआ, एक देशी कट्टा कीमती ₹10,000 तथा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी 18सी9547 कीमती ₹8,00,000 जप्त किया जाकर, धारा 25 आर्म्स एक्ट का घटना पंजीबद्ध किया गया। वहीं जिला बदर बदमाश नवीन सोनी द्वारा कलेक्टर उमरिया के आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 भारतीय दंड विधान एवं धारा 14 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा कर दोनों बदमाशों को न्यायालय मानपुर में पेशकर जिला जेल उमरिया भेज दिया गया l