नेशनल फ्रंटीयर, उमरिया। जिले में जहां एक ओर कलेक्टर कोविड नियमों को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उदासीन कर्मचारी उनके इस सख़्ती को लेकर ठेंगा दिखा रहे हैं। तश्वीर उमरिया जिले के अमिलिहा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने के लिए जमा भीड़ की है, जहां लोग बग़ैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे हैं। वहीं राशन वितरण करने वाले प्रभारी भी बग़ैर मास्क लगाए लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं। उमरिया जिले में लगातार कोविड केस मिल रहे हैं, जहां हेल्थ बुलेटिन अनुसार रविवार को सात केस पॉजिटिव आये हैं। मसलन जिले में कुल 26 पॉजिटिव केस हैं, बावजूद इसके राशन उचित मूल्य की दुकानों में लापरवाही जिले में एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। बहरहाल नेशनल हाईवे किनारे स्थित अमिलिहा राशन दुकान वैसे तो शहडोल संभाग से सटा हुआ, अब यह देखना होगा कि बे-परवाह सेल्समैन के ऊपर कब तक कार्यवाही हो पाती है।