बिरसिंहपुर पाली/उमरिया। पाली थाना अंतर्गत आज रात एक पड़ोसी ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में ऊषा बैगा औऱ उनकी पुत्री सरस्वती बैगा गम्भीर तौर पर घायल हो गई हैं। दरअसल प्राप्त जानकारी अनुसार रात तक़रीबन 7:45 से 8:00 बजे उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना के वार्ड नम्बर 10 निवासी कल्लू बैगा ने मामूली विवाद के चलते अपने पड़ोसी मूलचंद बैगा की पत्नी ऊषा बैगा और उसकी पुत्री सरस्वती बैगा पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से दोनों मां-बेटी गंभीर तौर पर घायल हो गईं, जिन्हें पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं पुत्री की हालत गम्भीर होने के कारण दोनों माँ-बेटी को शहडोल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ आरोपी नशे की हालत में मामूली विवाद पड़ोसी के साथ कर रहा था, जहां घायल हुई मां-बेटी पहुंच गईं। पति से विवाद होता देख, पत्नी और बेटी बोल पड़ी, जिस पर आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सरस्वती गम्भीर रूप से घायल हो गई। हालांकि पाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिए। थाना प्रभारी आर के धारिया ने बताया कि अभी कार्यवाई की जा रही है, बाकी जानकारी कार्यवाई उपरांत दी जा सकेगी।