विगत पांच वर्षों से सीधी शहर में आयोजित हो रही भगवा यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी भारी उत्साह के साथ हुआ। सम्पूर्ण भगवा यात्रा में हिन्दूसमाज की माताएं बहने पुरुष युवा उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान मानो शहर थम सा गया ढोल नगाड़ों के बीच अनुशासन में रहते हुए यात्रा का भ्रमण छत्रसाल स्टेडियम से शुरू होकर अस्पताल चौक सम्राट चौक कोतवाली रोड पुराना हनुमान मंदिर सर्वोदय चौक ,अमहातिराहा ,फूलमती मंदिर ऊंचीहवेली ,नयी गल्ला मंडी ,पटेल पुल लालता चौक , बस स्टैंड , गाँधी चौक , होते हुए पुनः स्टेडियम में संपन्न हुयी। सम्पूर्ण यात्रा के दौरान महापुरुषों के वेश में सजे बच्चे आकर्षक झांकियों में उपस्थित रहे जो काफी आकषण का केंद्र रहा , ढोल नगाड़ों के थापमें ,युवा थिरकते हुए सम्पूर्ण शहर का भ्रमण किये।
यात्रा के पूर्व स्टेडियम में एकत्रीकरण और सभा की गयी। सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमे बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमे प्रमुख रूप से समर्थ सिंह चौहान का तबला वादन भजन अद्यम मिश्रा ,अंशुमान मिश्रा ,कार्तिक दुबे ,पूर्व दुबे ,आराध्य त्रिपाठी वन्दिता त्रिपाठी अवितंजल मिश्रा ,बंधन साहू ,पुष्कर गौतम रिदम प्रियांशु साहू ,अनन्या केशरवानी ने गिटार वादन कर भजन गाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मचासीन अतिथियों ने भारत माता ,स्वामी विवेकानद के चित्रों पर माल्यार्पण किया साथ ही दीप प्रज्वलन किया गाया ,वीरांगना वाहिनी प्रान्त संयोजिका डा वर्षा गौतम ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया।
मंच पर साहू समाज ,जायसवाल समाज , कोल समाज ,भारतीसमाज , जय गुरुदेव संगठन , सहकार भारती , कुशवाहा समाज , प्रजापिता ब्रह्म कुमारी संस्था ,अधिवक्ता परिषद्, विश्व हिन्दू परिषद्, रामभक्त संगठन , सिंधी समाज ,हलवाई समाज ,वैश्य समाज ,के अध्यक्ष व प्रतिनिधि तथा राजनैतिक दलों से भाजपा जिला अध्यक्ष कांग्रेस से भीम कामदार ,शिवसेना जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।
प्रसिद्द कथा वाचक शिवमूरत देव महराज जी की उपस्थिति पुरे समय कार्यक्रम में रही।
अध्यक्षता कर रहे पंडित सुधाकर चतुर्वेदी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा संस्कृति सबकी एक चिरंतन खून रगो में हिन्दू है विराट सागर समाज अपना हमसब इसके बिंदु हैं सन्यासी योध्या स्वामी विवेकानद के जीवन चरित्र व वर्णन किया।
संगठन का प्रतिवेदन प्रान्तयुवा वाहिनी प्रमुख सुमित जायसवाल ने रखा।
हम देश को अखंड करने की बात करते हैं खंडित नहीं:आचार्य रामस्वरूप ब्रह्मचारी
मुख्या वक्ता आचार्य रामस्वरूप बह्मचारी ने अपने ओजस्वी वचनो से सम्पूर्ण सभा को ऊर्जा से भर दिया हम देश को अखंड करने की बात करते हैं खंडित नहींदेश तेजी फ़ैल रहे लव जिहाद धर्मान्तरण को लेकर सजग रहने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन हिन्दू जागरण मंच जिला सीधी के अध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी ने किया।
समापन के पूर्व भारतमाता की आरती की गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में सीधी जिले की सभी थाना इकाइयों के कार्यकर्ता ,वीरांगना वाहिनी की बहने , बेटी बचाओ प्रकोष्ठ की बहने ,युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का सफल प्रयास रहा। मंच का सफल संचालन रोशन केशरवानी जी ने किया।
बता दें कि उक्त कार्यक्रम में पहले साध्वी सरस्वती जी का सानिध्य मिलना था किंतु साध्वी जी हाल ही में विदेश से प्रवचन कर लौटी थी और उनमें कुछ कोरोना के लक्षण दिखे थे जिस कारण उनका आगमन नही हो सका ।