नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कैबिनेट मंत्री मीना सिंह और बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के खिलाफ साेशल मीडिया पर अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले में जांच के बाद जल्द खुलासा करने की बात कहा गया है। सोशल मीडिया पर जान से मारने और अपशब्द कहने को लेकर एक वीडियो सामने आया था। गुस्साए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नौरोजाबाद थाने का घेराव कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट के तहत अमित कुमार नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी एएसपी भारती जाट का कहना कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।