सीधी । हम सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र पर काम करते है इसलिए हमारी सरकारों की हर योजना सभी समाज- वर्ग के लिए होती है। बूथ पर बनने वाली समिति में सभी समाज वर्ग का प्रतिनिधित्व समाहित हो और साथ ही हम जिन बूथों पर कमज़ोर है वहाँ उन कमियों को कैसे दूर सकें और अपना काम बड़ा सकें। इस लक्ष्य को लेकर हमें इस अभियान में काम करना है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत बूथ समिति की बैठक में सम्बोधित करते हुए कही। जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने रविवार को सीधी और चुरहट विधानसभा के कई वार्डो के मतदान केंद्र क्रमांक 77,78,242,243 पर अभियान के तहत पहुंच कर बैठक ली।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि पार्टी का मध्यप्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान चल रहा है। जिसमें सभी सासंद , विधायक और जन प्रतिनिधि सहित सभी पार्टी मोर्चा पदाधिकारी बढ चढ कर भाग ले रहे हैं । अभियान के चौथे दिन रविवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने सिंगरौली के पश्चात सिहावल विधानसभा के बहरी बूथ क्रमांक 176, अमिलिया बूथ क्रमांक 69, सोनवर्षा बूथ क्रमांक 44 पर पहुंच कर बूथ विस्तारक अभियान में सहभागी हुईं ।
सासंद श्री मती रीती पाठक ने बूथ प्रवास के दौरान बूथ समिति और पन्ना समिति की बैठक ली और समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए अभियान के अंतर्गत होने वाले 20 कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। समाज के प्रबुद्धजनों और युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया।
सासंद श्रीमती पाठक ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा करिश्माई नेतृत्व है। मोदी सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिए है। आज समाज का हर वर्ग का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने को आतुर है। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान पार्टी का अभिनव कार्यक्रम है। इस अभियान के अंतर्गत हम बूथ पर नये लोगों को भी जोड़ें। समाज के प्रबुद्धजनों और ख़ासकर युवाओं को जोड़ें। रजिस्टर में दर्ज और मोबाइल एप्प पर अपलोड करें । बूथ विस्तारक अभियान में कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में बूथ पर पहुँचकर बूथ समिति के सदस्यों के नाम नम्बर और सम्पूर्ण जानकारी रजिस्टर में दर्ज कर रहे है। साथ “संगठन एप्प“ पर भी जानकारी अपलोड कर रहें है ।
वही भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने प्रवास दौरान बूथ समिति के सदस्यों की जानकारी, संगठन एप्प पर अपलोड करवाई। बूथ समिति का भौतिक सत्यापन भी किया के पश्चात कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा नई तकनीक का उपयोग संगठन विस्तार में किया है। एप्प पर 65 हजार बूथों की जानकारी उपलब्ध होगी। जिससे किसी भी बूथ के सदस्य की जानकारी और बूथ की भौगोलिक जानकारी एक क्लिक में हमें मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही से की मुलाकात, वरिष्ठ कार्यकर्ता से लिया आशीर्वाद। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बूथ के नीचे पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति तक काम करती है इसलिए आज हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल बनें है। यह सब कार्यकताओं की मेहनत से ही संभव हुआ है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल विस्तारक प्रमोद द्विवेदी, बद्री मिश्रा, लोरिक प्रसाद यादव, ज्योति कुशवाहा, पुनीत नारायण शुक्ला, अनिल पांडे, अंजू पाठक, लवकेश सिंह, अशोक पटेल, अखिलेश पांडे, सुनीता रानी वर्मा, राकेश मौर्य, पूजा सिंह कुशराम, अमित प्रधान, देव कुमार सिंह चौहान, पूनम सोनी, आई टी संयोजक के साथ साथ विक्रान्त सोनी, पुनीत पाण्डेय, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, राजेश्वर पटेल, निशा सिंह चौहान, हीरा लाल कोरी, अनुराग त्रिपाठी, तुषार द्विवेदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।