नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय में संचालित मेडिकल दुकानों में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के न्रेत्तृत्व में स्वास्थ्य अमले की टीम द्वारा पड़ताल की गई। इसमें मेडिकल स्टोर्स की रूटीन चेकिंग के दौरान एक्सपायरी और अमानक दवाईयों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ आर के मेहरा ने बताया कि जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की रूटीन चेकिंग की जा रही है, इस दौरान मेडिकल प्रतिष्ठान में दवाइयों के संग्रहण की जांच के साथ अमानक एवं एक्सपायरी दवाओं के विक्रय की विशेष रुप से जांच की जाती है, इसके अलावा दवाओं के क्रय-विक्रय की जांच के साथ ज़रूरी दस्तावेज भी खंगाले जाते है। विदित हो कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर निरिक्षण के दौरान बढ़ते संक्रमण को लेकर मेडिकल स्टोर्स संचालकों को स्वास्थ्य महकमा ने जरूरी निर्देश भी दिया।