नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत कोयलारी गांव में 20 वर्षीय युवती का शव खेत की मेढ में पेड के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि युवती की 26 जनवरी को सगाई थी, जिसके बाद पूरे परिवार मे खुशी का माहौल था। वहीं आज दूसरे दिन उसका शव बरामद हुआ। मृतिका का नाम जानकीलली उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है। बताया गया कि बीते बुधवार की रात मे युवती परिजनो के साथ घर मे सो रही थी, अचानक मां की देर रात नींद खुलने के बाद देखा कि मृतिका अपने बिस्तर मे नही है। जिसकी जानकारी मां ने अपने बेटे और अन्य लोगों को दी। परिजनों ने युवती की तलाश की, जहां पास के ही खेत में युवती मृत अवस्था में मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंदिया दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। सूत्रों के मुताबिक़ मिली जानकारी अनुसार युवती का संबंध गांव के एक युवक के साथ बताया जा रहा है, जिसके संदेह पर प्रेमी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए, उससे पुछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार युवती की गला घोटकर हत्या की गई है। जिसमें प्रेमी युवक पर हत्या करने का अंदेशा जताया जा रहा है।