सीधी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और जिले के संगठन प्रभारी राजेश पांडेय ने जिले में चल रही भाजपा के पित्र पुरुष कुशाभाउ ठाकरे जी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत जिले के कई मंडलों में भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान के साथ शामिल हुए और कार्यकर्ता ओ की हौसलाअफजाई की ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि बूथ विस्तारक समितियों का सत्यापन परीक्षण स्वयं करने के पश्चात बूथ विस्तारको एवं पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 फरवरी तक जिले के 1035 बूथों का शत प्रतिशत डिजिटलीकरण होना चाहिए। यह पुनीत कार्य ही कुशाभाऊ ठाकरे के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अधिकांश बूथों का डिजिटलीकरण हो चुका है। जहां कम वहां हम के सिद्धांत से सभी पार्टी पदाधिकारी इस बात की चिंता करें कि जिले का कोई भी मतदान केंद्र डिजिटलीकरण से अछूता ना रहे। वही भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान ने बूथ विस्तारक योजना के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम निर्धारित समय में अपना लक्ष्य बूथ विस्तारको, पार्टी पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों के दम पर हासिल कर लेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, अनिल पांडे, जिला महामंत्री अशोक पटेल, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, जिला मंत्री उर्मिला साकेत, संदीप द्विवेदी, मुनिराज विश्वकर्मा, आशीष चौबे सहित अनेक कार्यकर्ताओं पदाधिकारी उपस्थित रहे।