नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर जनपद मानपुर के ग्राम असोड के किसान व आमजन पिछले क़ई महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से परेशान हैं, जिसे लेकर आधे दर्जन से अधिक लोग देर शाम बिजली विभाग पहुंचे है। बताया जाता है, कि ये सभी किसान ट्रैक्टर में सवार होकर राशन, लकड़ी, कंडा आदि लेकर पहुंचे है, और इनका कहना है कि जब तक गांव में ट्रांसफार्मर नही लगेगा, तब तक वे नही जाएंगे। गांव में मौजूद लोनी मोहल्ला एवं तीरथ विश्वकर्मा के घर के समीप लगा ट्रांसफॉर्मर पिछले क़ई महीनों से खराब है, जिन कारणों से पेय एवं निस्तार जल के अलावा खेती को लेकर बड़ा नुकसान हो रहा है, स्थानीय किसानों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने विभागीय स्तर पर पिछले क़ई माह से दर्जनों बार शिकायतें भी की है।लिहाजा समस्याओं का समाधान न होने के बाद गांव से 80 किमी दूर मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय आए हैं।