नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के चंदिया थाना के NH-43 में दुब्बार गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सवार चार लोगों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। और एक घायल हैं, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल उमरिया में भर्ती करवाया गया है। मौके पर चंदिया पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। वहीं कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है, कि कार सवार सभी लोग शहडोल वैवाहिक आयोजन में गए हुए थे, देर रात अपने ग्रह जिले कटनी जा रहे थे, इसी दौरान दुब्बार गांव स्थित हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गये। हादसे में दो लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो घायल हुए थे, उन्हें को किसी तरह कार से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सड़क हादसे का शिकार हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सड़क हादसे में मृत हूए तीन लोगों में राम मिलन राय पिता चौधामी राय उम्र 55, पटौहा रीठी, प्रहलाद साहू पिता नत्थू लाल उम्र 40 परमनिया शहडोल, व गुन्नू शेखर पिता जी कर्नल ग्राम सलैया विजयराधवगढ कटनी बताए जा रहे हैं। वहीं घायल आशीष पटेल निवासी खिरहनी कटनी का जिला अस्पताल में इलाजरत है। सड़क हादसे में मरे दो लोगों का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन वैगन आर में ही फंसे हैं, जिन्हे पुलिस निकालने के प्रयास मे जुटी हुई है।