नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बीटीआर में नर बाघ के हमले से एक शावक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पार्क प्रबन्धन द्वारा बाघ शावक को उपचार के बाद मुकुंदपुर जू भेजा दिया गया है, जहां उसको रखा जाएगा। दरअसल बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र अंर्तगत गढ़पुरी बीट में शावक बाघ के हमले से घायल हो गया। बताया गया कि तीन शावक मादा बाघिन के साथ थे, जिनमें से घायल शावक मादा बाघिन सहित टाइगर वैली रिसोर्ट के फेंसिंग के अंदर आ गए थे। प्रबंधन ने बताया कि प्राथमिक तौर पर अन्य बाघ के हमले द्वारा शावक घायल हुआ। हालांकि फेंसिग काटकर घायल शावक का रेस्क्यू किया गया। जिसके पेट, पीठ, पसलियॉ एवं कान के पास गंभीर चोट के निशान पाये गये। रेस्क्यू के दौरान पास में ही मादा बाघिन भी देखी गई है, जिसे बीटीआर टीम के द्वारा जंगल की ओर खदेड़ा गया। वहीं बाघ शावक के गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार बठान रेस्क्यू केन्द्र में बीटीआर के पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया। लिहाजा बाघ के गंभीर रूप से घायल होने के कारण रेस्क्यू टीम के साथ अग्रिम उपचार हेतु सतना जिले के मुकंन्दपुर जू भेज दिया गया है।