सिंगरौली
जिले के सरई तहसील अंतर्गत निवास ग्राम में श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसकी आयोजन कर्ता धर्मप्रेमी जनता है।
कथा व्याससीधी के पूज्य संत श्री शिवमूरत देव महराज जो अपने जनहितैसी कार्यो के लिए चर्चा में हैं ।श्री महाराज जी ने हाल ही में मड़वास तहसील और क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरण अभियान का संचालन किया था जिस निमित्त विधायक सांसद और मुख्यमंत्री तक से मिलकर सामाजिक सरोकार के मुददोंको उठाया था और काफी हद तक सफल भी रहे हैं ।
प्रथम दिवस की कथा में महाराज जी और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत भजन ने धर्मप्रेमी जनता का मन मोह लिया ।
आयोजकों ने सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता से भागवतकथा में पहुचने की अपील की है।