सीधी
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर नैकिन द्वारा ग्राम भितरी में आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के हाथों सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में घर वापसी करने वाले युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को गरीब,किसान,युवा एवं जनविरोधी बताया और 2023 में इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
ग्राम भितरी में आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मार्मिक उद्बोधन देते हुए कहा कि राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है मेरे पूज्य पिता जी दाऊ साहब ने भी मुझे सदैव सेवा भाव से बिना भेदभाव के,बिना किसी राजनीतिक विद्वेष के सबके काम करने की सीख दी है उन्हीं के सिखाए सेवा भाव की परंपरा को मैं आज आगे बढ़ा रहा हूं,क्षेत्र के बुजुर्ग, माताएं,बहने एवं युवा साथियों से मिलने वाला सहयोग ,स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है मेरी सेवा में कही कमी रही होंगी जिस वजह से आज मैं विधायक नहीं हूं लेकिन फिर भी जहां तक संभव हो पाता है आप सब की सेवा करने में कहीं पीछे नहीं हट रहा हूं न ही कोई कोताही करुंगा।
श्री सिंह ने आगे कहा कि आज लोग राजनीतिक विद्वेष की भावना से काम करते हैं राजनीति में प्रतिस्पर्धा करते हैं जबकि मेरे लिए राजनीति आप सब की सेवा का एक माध्यम है मैं बिना किसी विद्वेष और प्रतिस्पर्धा के आप सब की सेवा करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि आज प्रदेश की सत्ता पर षड्यंत्र और धन बल से बनी हुई सरकार काबिज है इस निरंकुश सरकार को किसानों युवाओं गरीबों की पीड़ा दिखाई नहीं देती है सब सत्ता का सुख भोगने में लगे हुए हैं घर वापसी कार्यक्रम में इतनी बड़ी तादाद में युवाओं का कांग्रेस के प्रति विश्वास जताना यह स्पष्ट करता है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सभी वर्गों का मोह भंग हो चुका है और यह युवा आने वाले 2023 में सत्ता परिवर्तन का माध्यम होगा।
प्रदेश के मुखिया से लेकर के नीचे तक का पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त हैं प्रदेश में जन कल्याण की सारी योजनाएं बंद पड़ी हुई हैं किसान खाद बीज के लिए परेशान है युवा रोजगार के लिए भटक रहा है महंगाई आसमान छू रही है पिछले 3 वर्षों से सामूहिक विवाह के माध्यम से कन्यादान योजना की राशि आज तक नहीं दी गई ,आवास योजना की राशि जारी नहीं हो रही हैं,
श्री सिंह ने आगे कहा कि महंगाई के चलते आवास योजना की राशि से घर का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है मेरी प्रदेश की सरकार से मांग है आवास योजना की राशि बढ़ाई जाए।
अजय सिंह ने आगे कहा की सोनिया गांधी की अध्यक्षता और मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100 दिन की रोजगार गारंटी का अधिनियम पास किया जिससे लोगों को रोजगार उनके गांव में मिल सके, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के माध्यम से लोगों के पोषण की व्यवस्था की गई ,भू अधिग्रहण बिल के माध्यम से किसानों को चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान किया गया लेकिन केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सारी योजनाओं को समाप्त कर दिया मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं 2023 में प्रदेश की सत्ता पर आप सब के सहयोग और संघर्ष के बल पर कांग्रेस की सरकार पुनः स्थापित होगी और जनहित की सभी योजनाओं को लागू की जाएगा मेरी आप सभी से अपील है की पार्टी के वरिष्ठ जनों का सहयोग लेकर आप सभी युवा घर घर जाकर प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता को बताने का काम करें
घर वापसी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह चौहान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजेंद्र सिंह भदोरिया,संदीप उपाध्याय दादू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी सहित,रंजना मिश्रा,शशिकला तिवारी,अखिलेश पांडेय,कुलदीप शुक्ला रिंकू भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।