सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
सीधी। कमर्जी पुलिस के द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो वाहनों में कुछ लोगों द्वारा रेकी की जा रही है। कमर्जी पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया एवं अमिलिया पुलिस को भी सूचित कर पुलिस की टीम गठित कर जांच हेतु भेजा।
पुलिस को आता देख कर दोनो वाहन चालकों ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया, परंतु! दोनों वाहनों की घेराबंदी कर पुलिस ने जांच की। पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि आरोपियों ने दोनों वाहनों में कुल 18 पेटी अर्थात् 2880 अवैध नशीली कप सिरप को वाहन में विक्री के उद्देश्य से रखे हुए हैं।
दोनों वाहनों के वाहन क्रमांक क्रमशः एमपी 53 सीए 2449 व एमपी 53 सीए 2878 है। कमर्जी पुलिस व अमिलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दोनों वाहनों को अवैध नशीली कप सिरप सहित जब्त कर लिया। और चारों आरोपी अनिल त्रिपाठी , पिता नागेंद्र त्रिपाठी, उम्र 27 वर्ष, निवासी पराई, आरोपी राहुल द्विवेदी, पिता ललन प्रसाद द्विवेदी, निवासी पडैनिया, आरोपी दीपक सिंह, पिता प्रभाकर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी रामपुर नैकिन एवं आरोपी प्रदीप नामदेव, पिता राममणि नामदेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम जमुआ नं. 1 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध नशीली कप सिरप व दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 5/13 मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।
पुलिस द्वारा जब्त की गई 2880 शीशी अवैध नशीली कप सिरप की कुल कीमत लगभग ₹504000 आंकी गई है। साथ ही सफारी वाहन की कीमत लगभग ₹800000 व महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत लगभग ₹600000 आंकी गई है। पुलिस ने ₹1904000 कीमती कुल वस्तुएं जब्त कर कार्यवाही की है।