सिंगरौली
सिंगरौली जिले के कई ऐसे नामांकन केन्द्र हैं जिनमे पंच सरपंच और जनपद ,जिला पंचायत के सदस्यों के फॉर्म में नोटरी सत्यापन की कमी देखी गयी है ।इन कमियों के साथ ही आज नामांकन के अन्तिम दिन फॉर्म जमा किये जा रहे हैं मजे की बात तो यह है कि जिन अधिकारी कर्मचारी की नियुक्ति नामांकन फॉर्म जमा करने में लगी है वो भी इन कमियों को दूर करने हेतु प्रयास नही कर रहे ।
ऐसा ही हो रहा निवास क्षेत्र के पापल केंद्र में जहां पर अभ्यर्थियों के फॉर्म में नोटरी सत्यापन की कमी है 60 प्रतिशत फॉर्म में एसी कमी है किंतु इस केंद्र में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा इस कमी को दूर नही किया जाकर फॉर्म जमा किये जा रहे हैं जो कि अनियमितता की श्रेणी में आता है ऐसे कर्मचारियों पर निश्चित ही कार्यवाही होनी चाहिये।