नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब उसके अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव हेतु तिथि की घोषणा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दी गई है। दो चरणों में चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन) कार्यक्रम जारी किया गया है। दो चरणों में जिले के नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार नगर परिषद नौरोजाबाद तथा चंदिया में सम्मिलन की कार्यवाही 8 अगस्त को एवं नगर पालिका उमरिया व नगर पारिषद मानपुर में 10 अगस्त को संपादित की जाएगी।
इन परिषद में आठ को होगा चुनाव :
पहले चरण में नगर परिषद नौरोजाबाद में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 8 अगस्त को जोहिला भवन नौरोजाबाद में प्रातः 10.30 बजे से अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ रमेश परमार तहसीलदार पाली भी उपस्थित रहेंगे। वहीं नगर परिषद चंदिया में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए आठ अगस्त को टाउन हाल चंदिया में प्रातः 10.30 बजे से नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली की अध्यक्षता में की जाएगी, उनके साथ बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।
उमरिया व मानपुर में 10 को चुने जाएंगे अध्यक्ष :
वहीं दूसरे चरण में जिले के दो परिषदों का चुनाव होगा। इसमें 10 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से कार्यवाही होगी, जिसमें नगर पालिका परिषद उमरिया में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन को सामुदायिक भवन उमरिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होगी, उनके साथ सतीश सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ़ भी उपस्थित रहेंगे। वहीं नगर परिषद मानपुर में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन को कार्यालय नगर परिषद मानपुर (मंगल भवन) में सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में की जाएगी। उनके साथ राजेश पारस नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।